
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सरवाना थाना क्षेत्र में खाली प्लॉट के फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट मालिक के साथ धोखाधड़ी के करने के मामले में सरवाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी सांचौर निवासी सवाईसिंह को गिरफ्तार किया है।
सरवाना थानाधिकारी सूरजभान सिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध गतिविधियों/वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे भौकाल अभियान के तहत शुक्रवार को एक्शन लिया। खाली प्लाट के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने का एक मामला 1 नवम्बर 2023 को दर्ज किया गया था।
जिसके बाद करीब डेढ़ साल से आरोपी फरार चल रहा था। जिसको होली पर सरवाना आने पर पुलिस ने एक टीम बनाकर वांछित आरोपी सांचोर थाना क्षेत्र के दोषियों का वास निवासी सवाईसिंह (30) पुत्र लक्ष्मणसिंह जागरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरजभान सिंह, कॉन्स्टेबल हनुमानराम, सुरेश कुमार रहे।


