
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बाइक क्या चोर साईकिल तक नहीं छोड़ रखे। मौका मिलते ही दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे देती है। ताजा मामला पाली के नया हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का है। औद्योगिक थाने में न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी किरण कुमार सोलंकी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 12 मार्च की दोपहर तीन से साढ़े तीन के बीच में घर के बाहर पड़ी उसके बच्चे की साईकिल अज्ञात चोर चुराकर ले गया। रिपोर्ट में बताया कि CCTV फुटेज में एक युवक साईकिल चोरी कर ले जाते हुए साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट लेकर चोर की तलाश शुरू की है।
सीसीटीवी में नजर आया टोपी पहने युवक
चोरी की यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक जवान उम्र का युवक जिसने टोपी पहन रखी है वह पहले गली में रैकी करते हुए नजर आया। उसके बाद साईकिल चोरी कर ले गया। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।
बेटे के जन्मदिन पर दो साल पहले लाए थे गियर वाली साईकिल
पीड़ित किरण कुमार ने बताया कि उसके 14 साल का बेटे खुशवंत का जन्मदिन 5 जनवरी का आता है। ऐसे में वर्ष 2023 में उसके जन्मदिन पर उसे गियर वाली साईकिल गिफ्ट की थी। जो घर के बाहर पड़ी थी।


