
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के भन्दर ग्राम में लोक देवता इलोजी के वार्षिक मेले का हुआ आयोजन दर्शन को पहुंचे विभिन्न क्षेत्र से लोग सूत्रों के अनुसार भन्दर ग्राम में आयोजित मेले में इलोजी के दर्शन के बाद निसंतान दंपति के संतान प्राप्ति की मनोकामना भी होती है पूरी इसी आस्था के चलते निसंतान दंपत्ति भी बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचते हैं भन्दर ग्राम में ऐतिहासिक गैर नृत्य का भी हुआ आयोजन वही भन्दर के ग्रामीणों के परिजन रिश्तेदार भी मेले में भाग लेने पहुंचे लोगों ने उत्साह पूर्वक मेले का आनंद उठाया


