
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में पुलिस ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। झाब थानाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। वारदात में जांच के बाद पुलिस ने पहले स्तर पर भांजे को ही संदिग्ध मानते हुए दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- प्रार्थी अणखोल निवासी बलवंतराज पुरोहित ने 23 फरवरी रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 21 फरवरी की मध्यरात्रि में उसके रहवासी मकान में उसके छोटे भाई कांतिलाल के साथ ही बाबूलाल व रमेश कुमार के घर से चोर सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को प्रकरण में बलवंतराज के परिवार में ही संदिग्ध पहलू नजर आए। पुलिस द्वारा इसी आधार पर उनके घर पर जांच की बात कहने पर पहले तो परिवारजनों ने इनकार किया। लेकिन पुलिस ने बलवंतराज के भांजे भरत कुमार पुरोहित निवासी खिरोड़ी को संदिग्ध मानकर दस्तयाब कर लिया।
भरत कुमार पुरोहित से पूछताछ की तो उसने सहयोगी प्रकाश पुरोहित निवासी देवड़ा, मांगीलाल उर्फ मुंगाराम देवासी निवासी कांटोल थाना सांचौर द्वारा घटना से 2 दिन पूर्व मकानों की रैकी करना स्वीकार किया। इसके बाद प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्य धार्मिक पैदल यात्रा जाने पर योजनाबंद रूप से रात्रि के समय मकानों में प्रवेश कर ताले तोड़कर वारदात की।
आरोपियों द्वारा चोरी के जेवरात को पोपटलाल सोनी से गलाकर डली बनाकर देना, डली को घनश्याम निवासी डीसा, रोहित सैनी निवासी डीसा व अन्य के मार्फत बुलियन कारोबारी कृषान भाई अग्रवाल निवासी डीसा को बेचान करना पाया गया। पुलिस ने मामले में भरत कुमार, मांगीलाल, ज्वेलर पोपटलाल, घनश्याम, रोहित कुमार सैनी, कृषान भाई सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों पर पहले से दर्ज है कई प्रकरण
पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत कुमार के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में 4 प्रकरण चोरी और लूट, मांगीलाल उर्फ मुंगाराम के खिलाफ 9 मामले नकबजनी के, पोपटलाल सोनी के खिलाफ 2 प्रकरण चोरी, नकबजनी का माल खरीद फरोख्त के मामले दर्ज है।


