
PALI SIROHI ONLINE
बाली। पुनाडिया में अखिल मेघवाल विकास संस्था बाली बैठक 10 को
पुनाडिया में अखिल मेघवाल विकास संस्था राजथान शाखा बाली बैठक 10 अप्रेल को सांवरिया होटल से पुनाडिया मैं रोड के पास प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी। अखिल मेघवाल विकास संस्था राजथान शाखा बाली अध्यक्ष ड़ोवाराम भटनागर करणवा व सचिव अमराराम परमार पातावा ने बताया कि बैठक में स्थायी एवं आजीवन सदस्यों संख्या बढ़ाने, संस्था कि खरीदी 8 बीघा भूमि का सीमांकन, साफ सफाई कर तारबंदी करने सहित प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की जाएगी।


