
PALI SIROHI ONLINE
पाली-अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता संजीव नार्जरी दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को पाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन मैदान में वार्षिक निरीक्षण के साथ मॉक ड्रिल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने चेन स्कैनिंग एवं हत्या की मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडीजी ने यहां पर क्राइम बैठक लेने के साथ पुलिस लाइन में संचालित होने वाली अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग भी की।
मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चल रहे अभियान इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता संजीव नार्जरी ने कहा कि युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है। इसको लेकर मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही परिजनों को भी चाहिए कि वे बच्चों का ध्यान रखे उन्हें अच्छे बुरे के बारे में बताए ताकि वे अपराध की राह नहीं पकड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संगठित अपराध पर लगाम लगाने को लेकर भी विशेष अभियान चलाए जा रहे है। पुलिस प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिसकर्मियों को भी चाहिए कि वे ईमानदारी से काम करें और खुश रहें।


