
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सोमवार की सुबह मौसम में बदलाव होने के सुबह 75 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चली। जिसके बाद जिले के भाद्राजून, बागोड़ा व भीनमाल में हल्की बारिश हुई। इससे उमस से राहत मिली। सोमवार की सुबह हल्की सर्दी का एहसास होने लगा। शहर के सिरे मंदिर रोड पर स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर में वार्षिक उत्सव के लिए लगाया गया टेंट तेज आंधी के उड़कर टूट गया।
इसके साथ शहर में लगे होर्डिंग, पेड़ व बिजली के खंभे तक टूट कर गिर गए। जिससे जालोर जिले के कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। जालोर में शनिवार की रात को हुई जिले में औसत 7 एमएम बारिश के बाद रविवार को दिन भर उमस से आमजन को परेशान होना पड़ा है। लेकिन रात में करीब 4 बजे से अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ 70-85 किमी की गति से अंधड़ चला।
जिले के भाद्राजून में 4, बागोड़ा में 2 व भीनमाल में 1 एमएम बारिश हुई। इससे सोमवार को मौसम में ठंडक घुल गई जिससे लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा। मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी 7 मई तक जिले में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना हैं। जिससे दिन के तापमान में गिरावट होकर 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।


