
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित परलाई गांव में एक अनोखी तपस्या शुरू हुई है। वीर बावसी मंदिर के महंत गुलाब नाथ महाराज ने जीव रक्षा और लोक कल्याण के लिए 41 दिन की पंच धूणी तपस्या प्रारंभ की है।
नेशनल हाईवे 62 पर स्थित पीपली वाले वीर बावसी मंदिर के पास यह विशेष तपस्या की जा रही है। महंत गुलाब नाथ महाराज प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पांच अग्नि कुंडों के बीच बैठकर तपस्या करेंगे। गर्मी के मौसम में जब लोग एयर कंडीशनर और कूलर का सहारा ले रहे हैं, तब महाराज पांच ओर से अग्नि से घिरे रहकर साधना कर रहे हैं।
महंत गुलाब नाथ ने बताया कि उन्होंने इस कठिन तपस्या के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार किया है। उनका मानना है कि इस तपस्या से समाज कल्याण में योगदान मिलेगा। इस अनूठी तपस्या की खबर सुनकर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु महंत का आशीर्वाद ले रहे हैं और इस दुर्लभ तपस्या के साक्षी बन रहे हैं।


