
PALI SIROHI ONLINE
फालना-शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव, संघठन से सामाजिक बदलाव संभव,फालना में बामसेफ कार्यक्रम संपन्न।
बाली तहसील स्तरीय बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा का बहुजन स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं प्रबोधन कार्यक्रम मेघवाल समाज छात्रावास फालना में संपन्न। बामसेफ़ संगठन ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मेंशन ने बताया कि कार्यक्रम में उद्घाटक मोती बाबा फूले, मुख्य अतिथि भावाराम चौधरी, अध्यक्षता मोतीलाल सिंघानिया राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ नई दिल्ली एवं अतिविशिष्ट अतिथि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाली डॉ हितेंद्र वागोरिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि भावाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव, संघठन से सामाजिक बदलाव संभव हो सकता है। बदलाव के लिए जूनून होना जरुरी, बिना जूनून के बदलाव संभव नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में बाली तहसील के सेवानिवृत्त, पदोन्नत, नव नियुक्त कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बहुजन समाज के उभरते व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के गोमाराम रमेशा, संयोजक जवानाराम परमार, कार्यक्रम प्रभारी कपूराराम पारंगी, अरविन्द मेघवंशी, नथाराम परमार, मांगीलाल परिहार, सकाराम भाटी, जितेन्द्र कुमार जनवा, मांगीलाल गहलोत, वक्ताराम बामनिया, मगाराम सोनल, जसराज सिघवी, प्रवीण कुमार बारुपाल, मोटाराम माधव, दिनेश मैन्शन, शांतिलाल मैन्शन, विनोद परिहार, जगदीश राणा, नरेश कुमार तथा बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा तहसील शाखा बाली के सभी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।


