
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के गोरिया ग्राम में भील जागृति मंच अरावली की बैठक संपन्न हुई जिसमें चामुंडा माता को साक्षी मानते हुए निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, प्रशासनिक सेवा में आरक्षण, न्यूनतम बाध्यता हटाई जाए, समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान, मृत्यु भोज पर अनावश्यक खर्च जैसी कुरीतियों पर पाबंदी लगाना। एवं साथ ही आज भील जागृति मंच अरावली के समाज पंच पटेलों की सहमति से श्री देवीलाल खैर को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। इस मौके पर सरपंच लुहारचा लाडूराम परिहार, पीपला सरपंच मन्नालाल खैर, कोटड़ा पंचायत समिति सदस्य श्री शंकर लाल, देवाराम परमार रामपुरा, अध्यापक राजेंद्र , अध्यापक चतरा राम, सामाजिक कार्य कर्ता होना राम, कैलाश, शान्ति लाल, खेताराम, पाचाराम, शंनाराम नरसाराम बुम्बरिया मानाराम वहतीलाल खराडी पेमाराम पटेल गोरिया निवेदक मुंगलाराम गमेती सामाजिक कार्य करता बाली पाली आदि गणमान्य पंच पटेल उपस्थित रहे।




