PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज शहर से 14 किमी दूर अरावली पहाड़ी की गुफा में विराजमान सैकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था स्थली कांबेश्वर महादेव धाम पर (कार्तिक पूर्णिमा) 15 नवंबर को लक्खी मेला भरेगा। इसके पहले मेले के उपलक्ष्य में 14 नवंबर को भजन संध्या होगी। मेले का शुभारंभ सुबह 7 बजे काम्बेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती व पूजा अर्चना के साथ होगा।
मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से शीतल पेयजल की व्यवस्था की है। मेले में शिवगंज सुमेरपुर ही नहीं बल्कि, सिरोही पाली व जालोर जिले के गांवों कस्बों के सैकड़ों लोग अपने आराध्य देव की चौखट चूमने के लिए भाग लेते हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पहाड़ी पर 300 सीढ़ियां बनी हुई है। सीढ़ी मार्ग भी दो होने से पहाड़ी पर दर्शनार्थियों को आने जाने में सुविधा होती है। यही नहीं, सीढ़ी मार्ग के ऊपर धूप-गर्मी, बारिश से बचाव एवं छाया के लिए टीन शेड का निर्माण करवाया है।
हर वर्ष धार्मिक आयोजन होते हैं
कार्तिक पूर्णिमा को कांबेश्वर धाम पर सबसे बड़ा मेला लगता है। इसमें दूर-दराज गांवों शहरों के श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा शिवरात्रि महोत्सव पर भजन कीर्तन, श्रावण महीने में सनातन धर्म सेवा समिति की पदयात्रा, साधु संतों के प्रवचन, माली, स्वर्णकार, कुम्हार प्रजापति, समाज के सामूहिक विवाह एवं सभी समाजों के कई धार्मिक, सामाजिक आयोजन होते हैं। श्रावण महीने की पदयात्रा क्षेत्र की सबसे बड़ी पदयात्रा होती है। इसमें 18 से 20 हजार तक श्रद्धालु भाग लेते हैं।
500 फीट की ऊंचाई पर है काम्बेश्वर धाम मंदिर
मंदिर अरावली पहाड़ी पर 500 फीट ऊंचाई पर है। मंदिर ट्रस्ट ने मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई है। सोमवार, रविवार, अमावस, पूर्णिमा को प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ठहराव के
लिए विभित्र समाजों की करीब डेढ़ दर्जन से अधिक धर्मशालाएं हैं।
सुविधा सड़क, मनमोहक प्राकृतिक दृश्य : कबिश्वर महादेव की यह सड़क पहले संकरी थी, वर्तमान में डबल सड़क का निर्माण करवाया है। सड़क चौड़ी होने एवं बरसाती पानी की निकासी की जगह नाले बनने से श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी सुविधा होती है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे भोजनालय में श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति सिर्फ 40 रुपए में लड्डू समेत और लड्डू नहीं लेने पर 30 रुपएँ में भोजन करवाया जाता है।
ट्रस्ट की बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा की
कांबेश्वर महादेव लक्की मेले को लेकर पिछले सप्ताह ट्रस्ट की बैठक रखी, इसमें ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों ने मेले व भजन संध्या आयोजन की तैयारियों एवं श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विचार विमर्श किया। ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या में गायक कलाकार हीरालाल चौहान, मनजीत मधुर, रवि चौहान, जितेंद्र राजूभाई) सोलंकी, दीपक म्यूजिकल ग्रुप, प्रवीण (रिंकू) गहलोत विभिन्न भजनों समेत रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे। बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश कुमार दवे, मंत्री सूर सिंह, कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह, सदस्य नारायणलाल परिहार, पिंटू अग्रवाल, मानाराम घांची, हिंदूराम सुथार व रमेश कुमार व्यास आदि मौजूद रहे।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*