
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली-पुलिस थाना देसूरी द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध बडी कार्यवाही 86.510 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित 02 मुल्जिमान गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल जब्त जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेज जोधपुर के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान भोकाल के तहत कार्यवाही बाबत् आदेश देने पर चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव वृताधिकारी बाली के निकट सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा हरिओम आश्रम देसुरी हाईवे पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों को चैक करना शुरू किया इसी दौरान चारभुजा राजसमंद की तरफ से आ रही दो मोटर साईकिल जिसके पीछे चार-चार दूध भरने वाले केन / ड्रम बंधे हुए नजर आये जिस पर उक्त दोनो मोटरसाईकिलों को रुकवाकर मोटरसाईकिल पर बंधे केन/ड्रम की नियमानुसार तलाशी ली गई तो दोनो मोटरसाईकिलो पर बंधे कुल आठ ड्रमों व दो कट्टो में कुल 86.510 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया, जिस पर उक्त मुल्जिमान के विरूद्ध जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के संबंध मे अग्रीम अनुसंधान जारी है। बरामदा अवैध डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब छः लाख रूपये है।
गिरफ्तारश्दा अभियुक्त का विवरण :-
1- महेन्द्र पुत्र देवाराम उम्र 30 साल निवासी डोली कला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा राज० ।
2- रमेश बिश्नोई पुत्र मेकाराम उम्र 24 साल निवासी जांगुओ की ढाणी लाम्बडा रोहिचा कला पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर आयुक्तालय दक्षिण।
कार्यवाही टीमः-
1- हरिसिंह उनिपु थानाधिकारी थाना देसूरी जिला पाली।
2- रघुवीर मुआ नं 1164 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3- रामचन्द्र कानि नं 1391 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
4- रामचन्द्र कानि नं 793 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
5- जगदीश कुमार कानि नं 1871 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।


