
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के जाडन में शुक्रवार की शाम चूने से भरा ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया। भीषण सड़क हादसे में पीछे चल रहे ट्रेलर में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी, लेकिन उसके देरी से आने पर लोग भड़क उठे और फायर बिग्रेड की गाड़ी में तोड़फोड़ की।
हादसा पाली के सदर थाना एरिया में इंद्रा नगर के पास हाइवे पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे हुआ। हादसे में एक बाइक सवार महिला भी घायल हो गई। जिसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, शाम को चूने से भरा एक ट्रेलर जाडन से पाली की तरफ जा रहा था। आगे चल रहे ट्रेलर के सामने रॉन्ग साइड से बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए ट्रेलर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, जिससे उससे पीछे चल रहा ट्रेलर टकराकर सड़क से नीचे खाई में उतर गया।
भीषण टक्कर के बाद ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया, और ड्राइवर उसमें बुरी तरह से फंस गया। इसी बीच ट्रेलर में भीषण आग लग गई। हादसे में ड्राइवर जिंदा जल गया।
ग्रामीणों में फायर बिग्रेड टीम पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया और टीम की गाड़ी में तोड़फोड़ की। सूचना पर सदर, शिवपुरा थाना पुलिस सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी भारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की। हालांकि घटना के बाद हाइवे पर करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।


