
PALI SIROHI ONLINE
मुंडारा में हनुमान जन्मोत्सव पर वरघोड़ा,सुंदरकांड पाठ व भजनसंध्या का आयोजन होगा।
हनुमान जन्मोत्सव पर गावं में वरघोड़ा, सुंदरकांड व भजनसंध्या का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार,12 अप्रैल को जन्मोत्सव के अवसर पर गावं के आईदानपुरा स्थित श्री बड़लेश्वर हनुमान मंदिर परिसर से बड़लेश्वर हनुमान नवयुवक मंडल के तत्वावधान में दोपहर 2 बजे रोकड़िया व बड़लेश्वर हनुमान मंदिर शिखर पर गाजों बाजों के साथ ध्वजा चढ़ाकर पूजा अर्चना कर वरघोड़ा गावं के मुख्य मार्गो से निकाला जाएगा।वरघोड़ा में भगवान का स्वांग रचकर हनुमान,राम,लक्ष्मण,सीता,
गौरी-शंकर आदि की झांकिया निकाली जाएगी।
अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार सोनीगरा ने बताया कि शाम को एक शाम बड़लेश्वर हनुमान के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा।
गावं के तारावा चौक स्थित कष्टभंजन हनुमान मंदिर पर शकुंतलाबाई सरेमल कोठारी परिवार के हेमंत कोठारी द्वारा शाम को पूजा अर्चना कर रोठ चढ़ाकर सुंदरकांड पाठ का वाचन व भजन संध्या कार्यक्रम होगा।साथ ही हनुमान दादा का बर्थडे केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा।कार्यक्रम दरम्यान महा आरती व इनामी लक्की ड्रा भी रखा गया है।


