PALI SIROHI ONLINE
बीजापुर में कल दत्तात्रेय जयंती पर शोभायात्रा निकलेगी और महाआरती होगी
हनुमान सिह राव
बीजापुर पाली। भगवान् दत्तात्रेय जी के अवतरण दिवस जन्मौत्सव पर्व दिनांक 14 दिसम्बर 24 को दत्तात्रेय मंदीर बीजापुर में परम पूज्य श्री गुरु श्री रामसुख जी महाराज के दिव्य आशिष और महन्त विजय राम जी महाराज के सानिध्य में मनाया जायेगा
समस्त सनातन धर्म प्रेमी ओ से अनुरोध है कि वे इस कार्य क्रम में पधारे और अपना सहयोग करावे
भगवान दत्तात्रेय मंदीर आश्रम से भगवान् दत्तात्रेय जी की सवारी (शोभायात्रा) गांव के मुख्य मार्ग से प्रातः 10.30 बजे निकाली जाएगी महिला ओ द्वारा भजनों और ढौल डिजे के साथ शोभायात्रा मंदीर आश्रम पहुंचेगी
वहा भगवान् दत्तात्रेय जी की महाआरती 12 बजे होगी और प्रसाद वितरण होगा कार्य क्रम मे बाली विधायक प्रतिनिधी श्री मान ठाकुर विक्रम सिंहजी राणावत शिरकत करेगे
विजयराम जी महाराज ने कार्य क्रम के सफल आयोजित करने के लि ए समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है