
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली-जोधपुर हाईवे पर स्थित नायरा डिपो पर एयर स्ट्राइक सूचना पर पुलिस-प्रशासन, मेडिकल महकमा सहित अन्य महकमे अलर्ट मोड पर आ गया। शनिवार शाम साढ़े चार बजे जैसे ही सूचना मिली सायरन बजाती एम्बुलेंस, दमकलें तेज गति से नायरा डिपो पहुंची। जहां घायलों को एम्बुलेंस में डालकर तुरंत इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल और रोहट हॉस्पिटल पहुचांया गया।
दमकलकर्मी वहां आग बुझाने की मॉक ड्रिल करते नजर आए। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा, बर्न, आईसीयू में 10 घायलों को भर्ती किया गया। वही रोहट हॉस्पिटल में भी 10 घायलों को भर्ती किया गया। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट रोहट और बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और मॉक ड्रिल की सारी व्यवस्था जांची और घायलों से भी मिले। जिला कलेक्टर ने बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर 30 यूनिट ब्लड भी स्टोर किया गया। रोहट में अस्थाई हॉस्पिटल भी बनाया गया। सभी विभाग समय पर पहुंचे। पाली Sdm विमलेन्द्र सिंह राणावत, सीओ सिटी उषा यादव, कोतवाल अनिल विश्नोई भी पूरी मॉक ड्रिल के दौरान मुस्तैद नजर आई।


