
PALI SIROHI ONLINE
ललित अग्रवाल आबूरोड़
सिरोही जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया । शिवगंज की क्लास 10वीं की
छात्रा एवं हमारे अग्रवाल समाज की बेटी कनिष्का पुत्री सुनील कुमार ब्रज मोहनजी गोयल थ्री पी आर्ट्स शिवगंज ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिससे पूरा अग्रवाल समाज गौरवानित हुआ है इस खुशी में कनिष्का को ललित अग्रवाल के परिवार व विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना
।
