PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सुंधामाता पर्वत का रोपवे आगामी एक सप्ताह तक बंद रहेगा। श्री सुंधामाता रोपवे प्राइवेट लिमिटेड के व्यवस्थापक प्रहलादराय अग्रवाल ने बताया कि वार्षिक रखरखाव कार्यों के कारण 28 जनवरी से 4 फरवरी तक रोपवे सेवा पूरी तरह से स्थगित रहेगी। सुंधामाता मंदिर राजस्थान का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां राजस्थान और गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। रोपवे सेवा बंद होने से इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।

