PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के निकटवर्ती प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुंधा माता धाम में दीपावली के बाद से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार बीते दिनों में दो लाख से अधिक भक्तों ने मां सुंधा माता के दर्शन किए। अब हर दिन करीब 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है।
ट्रस्ट व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट ने पानी, चिकित्सा, सुरक्षा और व्यवस्था प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए हैं। भीड़ इतनी बढ़ गई कि पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए और रोप-वे पर लंबी कतारें लग रही है।
कई श्रद्धालुओं ने अधिक भीड़ देखकर पहाड़ी रास्ते से सीधे मंदिर तक चढ़ाई की। इस दौरान भारी भीड़ के कारण सुंधा माता से तीन किलोमीटर दूर राजपुरा गांव तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

