
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही पुलिस ने वाहन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जोधपुर से एक आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया है।
मामला 3 फरवरी का है, जब पंकज कुमार ने सिरोही सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पंकज ने बताया कि सोशल मीडिया पर डंपर बेचने का विज्ञापन देखकर आरोपियों से संपर्क किया। आरोपियों ने डंपर दिखाकर 3 लाख रुपए ले लिए और फर्जी बेचान नामा बना दिया।
एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जोधपुर के मसूरिया पाल रोड स्थित सिंधी मुस्लिम बस्ती से 34 वर्षीय सद्दाम को गिरफ्तार किया। सद्दाम शहाबुद्दीन का बेटा है।
जांच में पता चला कि गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर वाहन बेचने के फर्जी विज्ञापन डालते थे। वे लोगों को फर्जी फोटो और दस्तावेज दिखाकर ठगी करते थे। रुपए लेने के बाद मोबाइल बंद कर देते और अपना ठिकाना बदल लेते थे। गैंग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई लोगों के साथ ऐसी धोखाधड़ी की है।
गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह, कॉन्स्टेबल शिवलाल, प्रवीण सिंह और नरेंद्र कुमार की टीम शामिल थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


