
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के होली चौक स्थित जटिया मोहल्ले में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने और नकदी चुरा ली। चोरी की यह वारदात हितेश कुमार के घर में हुई, जब उनके माता-पिता ओरंगाबाद गए हुए थे और वह स्वयं सांचौर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
हितेश कुमार के अनुसार, वे 7 मई को जब घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो दो कमरों में रखी तिजोरी और मंजूषा के ताले भी टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर करीब 15 तोला सोने के गहने, 2 किलो चांदी के जेवर और ₹1,80,000 नगद चोरी कर ले गए।
सोने के गहने: 2.5 तोला बाजूबंद, 2.5 तोला हार, पौने तोले का टीका, 2.5 तोले का झूमर झेला और दो अंगूठियां।
चांदी के गहनेः पायल की जोड़ी, अंगूठी और चांदी के सिक्के।
ये सभी गहने हितेश की दोनों पुत्रवधुओं और सास के थे, जो उनके-अपने कमरों में रखी तिजोरियों में सुरक्षित रखे गए थे। घटना स्थल से मिले सुरागों के आधार पर अनुमान है कि चोरी 6 या 7 मई की रात को हुई।
चोरी के बाद गहनों के खाली बॉक्स में लगी बैटरी की लाइट अब भी जल रही थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि घटना हाल ही में घटी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।


