
PALI SIROHI ONLINE
रानी मे रात्रि कालीन मॉक ड्रिल करने मे प्रशासन रहा अर्लट मोड पर
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार प्रताप बाजार पूर्ण रूप से ब्लेक आऊट रहा ! रानी रेलवे स्टेशन पर लाईटे पूर्ण रूप से बंद रही , रानी पुलीश मुस्तेद रहि ! लगातार गस्त करती रही ! व्यापारी तथा आम जन ने प्रशासन तथा देश हित मे सहयोग दिया !केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की गाईड लाईन के तहत् आज रात्रिकालीन माॅक ड्रिल मे सम्भावित एयर स्ट्राइक के तहत ब्लैक आउट के अन्तर्गत आपरेशन अभ्यास के कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशो की पालना मे और प्रदत्त मार्गदर्शन मे स्थानीय स्तर पर नगर पालिका रानी खुर्द प्रशासन और उपखण्ड प्रशासन रानी की ओर से की गई समस्त आवश्यक कार्य और व्यवस्थाओ आदि के माध्यम से किये गये अपेक्षित सहयोगात्मक कार्य के फलस्वरूप सफलतापूर्वक आयोजन व क्रियान्वयन किये जाने के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार।
व्यक्त किया !1971 के बाद ब्लैक आऊट का सफल मॉक ड्रिल हुई !


