
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल। भीनमाल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
सी आई रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि 26 जून को लालसिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल एडीजे कोर्ट के बाहर खड़ी की थी। करीब 11 बजे वहां से उनकी बाइक चोरी हो गई। इस मामले में 28 जून को मुकदमा दर्ज किया गया। टीम ने 29 जून को कार्रवाई की। पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी महेंद्र सिंह (40) पुत्र भवसिंह भोमिया राजपूत निवासी उनडी को भीनमाल से पकड़ा। पूछताछ में उसने बाइक चोरी कर कबाड़ी को बेचने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने सायला के राजाराम नगर से कबाड़ी केसर सिंह को गिरफ्तार किया। उसने चोरी की बाइक खरीदना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।


