PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान फागोतरा निवासी 24 वर्षीय भरत कुमार पुत्र नगाराम देवासी के रूप में हुई है। घटना 26 जनवरी की रात करीब 9:15 बजे की है।
शिकायतकर्ता जगदीश ने बताया कि उन्होंने अपनी हीरो होंडा सीडी डिलक्स को घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब वे उठे तो मोटरसाइकिल गायब थी। इस मामले में 1 फरवरी को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी का पता लगाया। 2 फरवरी को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की।
इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र के नेतृत्व में कांस्टेबल ओमवीर और दिलखुश की टीम शामिल थी।