
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने सुंदरवास में एडवोकेट नीतू जैन की दो कार जलाने के मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि दक्षिणी सुंदरवास निवासी हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ छोटू और उत्तरी सुंदरवास निवासी मिथुन उर्फ राचन्द्र माली को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने एडवोकेट के घर के बाहर रखी उनकी दो कारों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। एक कार बुरी तरह जल गई। दूसरी कार में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। घटना 7 मई की रात 12:30 बजे की है। जब हिस्ट्रीशीटर संजय ने साथी के साथ देर रात घटना को अंजाम दिया था।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी कार में पेट्रोल छिड़कते हुए और उसे आग लगाते हुए नजर आ रहा था। महिला वकील ने आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपी के मकान को लेकर यूडीए में अवैध निर्माण की शिकायत की थी। इसे लेकर पूर्व में बहस हो चुकी थी। इसी वजह से आरोपी ने उनकी कार जलाई।
घटना सामने आने के बाद वकील विरोध में उतर आए थे और प्रतापनगर थाने का घेराव किया था। साथ ही रोड जाम कर दिया था। वकीलों के बढ़ते विरोध के बाद 9 मई को एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह को सस्पेंड कर दिया। वहीं सीआई के खिलाफ जांच चल रही है।


