
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली गौडवाड सीरवी समाज सभा भवन में वार्षिक बैठक आयोजित हुई।
सीरवी समाज वागा वाला मोहल्ला एरिया की होलिका महोत्सव को लेकर वार्षिक बैठक में ढुढोत्सव गैरियो एवं होली महोत्सव पर लेखा जोखा एवं बैठक समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग के सानिध्य में वागा वाला मोहल्ला सीरवी सभा भवन में आगे धर्मशाला सभा भवन के विकास कार्य हेतु विचार विमर्श किया गया इस मौके वागा वाला मोहल्ला एरिया के कोटवाल, जमादारी एवं पुर्व चेयरमैन जगाराम चौधरी, पुनाराम गहलोत रामलाल सोलंकी,पोमाराम गहलोत राजाराम परमार, भीमाराम गहलोत, राजाराम चौधरी कृषि अधिकारी, हेमाराम परमार, प्रदीप कुमार फोजी,कुपाराम गहलोत भगाराम गहलोत पुर्व आर आई, पुखराज चौधरी, मांगीलाल सीरवी, चुन्नीलाल चौधरी, मानाराम सीरवी, तेजाराम,ईदाराम चौधरी, भुराराम सीरवी, पकाराम सीरवी, दुदाराम काग, गोमाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज के महानुभावों ने भाग लिया। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।


