
PALI SIROHI ONLINE
Pintu Agarwal
बाली। बेडा के निकट श्री वरावल हनुमान मंदिर में आज शाम को विशाल भजन संध्या और सुंदरकाण्ड का आयोजन होगा। कार्यक्रम के संयोजक भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि 11/04/2025 को भजन संध्या और 12/04/2025 को महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस अवसर पर बाबू सिंह सिसोदिया, रुपेंद्र सिंह परमार, अर्जुन सिंह सोलंकी, भाजपा मंडल-बेड़ा अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल, , नरपत सिंह परिहार, विक्रम सिंह परिहार, माराज प्रकाश पूरी गोस्वामी उपस्थित रहे।


