
PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के लुट्टू गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की पत्थर और लकड़ी से वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महज सात घंटे में आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया।
धनूरी थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे दीपक सोनी ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई किशनलाल आए दिन घर में झगड़ा करता था। परिवार के बार-बार समझाने के बावजूद उसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं आया। बुधवार रात करीब 12 बजे वह पिता जगदीश प्रसाद के साथ विवाद करने लगा और देखते ही देखते पत्थर व लकड़ी से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, आरोपी हिरासत में
हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल, एमओबी व डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद विशेष टीम गठित कर आरोपी किशनलाल की तलाश शुरू की गई। कुछ ही घंटों में उसे लुट्टू गांव के सरकारी स्कूल के पास से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने मृतक जगदीश प्रसाद के शव को राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है।


