
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली-बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत ने बताया कि जिला कलेक्टर एलएन मंत्री व राजस्व मंडल अजमेर से प्राप्त प्रस्ताव अनुसंसा के अनुरूप बाली तहसील के मूल राजस्व ग्राम से लगती हुई 22 मंजरों ढाणियों को राजस्व ग्राम घोषित किया गया
बाली तहसील में 22 राजस्व ग्राम घोषित होने पर ग्रामीणों ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जिताया है
बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि भीमाना पंचायत के ऊबरी पाणी, वह कोयलवाव पंचायत के भागल खुणा, कुरका, पाटरिया की ढाणी,व पिपला पंचायत के डिंगा पिपला,व गोरिया पंचायत में निचला गोरिया व भातुण्ड पंचायत में नया सेना व पातेला व उपला भीमाणा पंचायत में खेड़ा ढाणी बेडा पंचायत में रेला व ठंडी बेरी पंचायत में शिशवाडा ढाणी, व उपला भीमाणा पंचायत में कालिबोर कुण्डाल व दाता ढाणी, भन्दर पंचायत में उपला भारला व निचला भारला, व बेडा पंचायत में पनेत्रा व बीजपुर पंचायत में टाक रिया ढाणी, व सेवाड़ी पंचायत में शक्ति नगर, बीसलपुर पंचायत में मीनो की ढाणी को पूर्व में 4 मार्च 25 को राजस्व ग्राम घोसित किये गए थे इसके बाद अब मालनु पंचायत में सोनगिरि ढाणी व रामपुरा पंचायत में रमतानाड़ी व भारला पंचायत में गुंदासिरी को भी राजस्व ग्राम का दर्जा दिया गया



