
PALI SIROHI ONLINE
बाली: रेबारियो कि ढाणी में गायों के लिए चारा पानी सेवा अभियान शुरू
मिशन रक्षा फाउंडेशन के सदस्यों और भामाशाहों के सहयोग से गायों के चारे-पानी के लिए ग्रीष्मकालीन गो ग्रास सेवा अभियान की शुरुआत हुई।
रेबारियों कि ढाणी से हरा चारा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। संस्था और भामाशाहों के संयुक्त प्रयास से लगातार वर्ष 2015 से यह सेवा कार्य शुरू हुआ है। बरसात आने तक प्रतिदिन गायों को हरा चारा और पानी दिया जाएगा।
इस मौके पर साकलाराम देवासी, मादाराम देवासी, पार्षद प्रतिनिधि लाखाराम देवासी, हरिराम देवासी, जेठाराम देवासी, फगाराम, मूलाराम देवासी, नगाराम ,फूलाराम देवासी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।


