
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
बाली उपखंड के दानवरली गांव में करंट से दो भैंस व दो बछड़ों की हुई मौत बेरडी सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल गरासिया की सूचना पर विद्युत निगम के सहायक अभियंता व लाइनमैन घटना स्थल पहुंचे वह विद्युत सप्लाई बंद करवा कर भेसों के शव हटाए सरपंच भगवती लाल गरासिया ने बताया कि विद्युत करंट से सोहनलाल पुत्र केसाराम जाति गरासिया निवासी दानवर्ली की दो भैंस व दो बछड़े जिनकी उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही है करंट से पशुपालक सोहनलाल को करीबन डेढ़ लाख का हुआ नुकसान पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है
सरपंच प्रतिनिधि भगवती लाल गरासिया ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को फोन कर पशुपालक के नुकसान की एवज में विद्युत निगम से मुआवजा दिलवाने की मांग की बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निर्देश के बाद पशु चिकित्सकों द्वारा कल भैंसों के शवो का होगा पोस्टमार्टम उसके बाद विद्युत निगम नुकसान का आकलन कर मुआवजा की कार्यवाही करेंगे जिससे कि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके


