
PALI SIROHI ONLINE
शिवगज-ट्रिगार्ड मे फंसा घोडा पछाड सांप , रेस्क्यू कर ईलाज किया
————————————–
शिवगंज तहसील के बड़गाव मार्ग पर स्थित सोहन किशना जी फार्म पर लोहे के ट्रिगार्ड मे फंसकर घायल हुए विषहिन प्रजाति के सात फिट लम्बाई के घोडा पछाड सांप का ईलाज करवा कर सुरक्षित जंगल मे छोड दिया ।
सोहन किशनाजी फार्म मे काम कर रहा मजदुर जैसे ही ट्रि गार्ड के पास रखे फावडे को लेने गया तब उसकी नजर सांप पर पडते ही घबरा कर पिछे हटा , ओर फार्म मालिक मुकेश माली को ट्रिगार्ड मे साप फसे होने की जानकारी दी ।
मुकेश माली की सुचना पर स्नेक लवर अशोक सोनी तुरंत मौके पर पहुंचे ओर काफि मसक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया ।
सोनी ने बताया कि सांप ट्रिगार्ड मे बुरी तरह से फंस चुका था व जाली से बाहर निकलने के प्रयास मे सांप का शरीर काफि कट गया था , सर्प को ओर ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए जाली को काटकर काफि मशक्कत से बाहर निकाला गया । घायल सांप को तुरंत पशु चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सा अधिकारी शिवलाल नोगीया ने टांके लेकर बेंडेज लगाई , साथ ही आवश्यक ईलाज किया गया ।
स्नेक लवर सोनी ने बताया कि सात फिट लम्बाई का यह विषहिन प्रजाति का काॅमन रेट स्नेक सांप है जिसे घोडा पछाड सांप व धामण के नाम से भी जाना जाता है ,
जिसने संभवतया शिकार के लिए मुह जाली मे डाल दिया होगा परन्तु सांप के बिच वाला भाग काफि मोटा होने से जाली मे फंस गया ओर बाहर निकलने के प्रयास में शरिर का काफि हिस्सा कट गया , गनिमत रही कि समय पर मालुम चलने से अंदर के अंगो को कोई नुक़सान नही हुआ ओर सांप बच गया ।
ईलाज के दौरान एनिमल हेल्प रेस्क्यू संस्थान के संस्थापक महिपाल रावल व ब्रांड एंबेसडर ओमप्रकाश कुमावत उपस्थित रहे ।


