
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
रेलवे द्वारा फालना मारवाड़ जंक्शन पाली रानी जवाई बांध सहित विभिन्न स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा पर पाली सांसद पीपी चौधरी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार
गौरतलब है कि साबरमती हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन फालना व मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी,जोधपुर बांद्रा टर्मिनल ट्रेन पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन रानी फालना जवाई बांध व मुंबई सेंटर खातीपुरा ट्रेन फालना रानी व मारवाड़ जंक्शन व मुंबई सेंटर दिल्ली ट्रेन फालना मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन व मैसूर जोधपुर ट्रेन जवाई बांध फालना रानी मारवाड़ जंक्शन व पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिलने पर स्थानीय लोगों ने पाली सांसद पीपी चौधरी बालीविधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आभार जताया हैं



