
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड (सिरोही)-आबूरोड के रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने पशु आहार की आड़ में ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पंजाब निर्मित शराब की 380 पेटी बरामद की गईं। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने मामले में ट्रक चालक सुखदेव विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में हैड कॉन्स्टेबल कैलाशचंद्र, कॉन्स्टेबल प्रकाश कुमार, भवानी सिंह, ओमप्रकाश, दिलीप सिंह और मुकेश चौधरी शामिल थे।