PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर सहित जिले भर में बुधवार को दोपहर में तेज बारिश हुई। जिससे जालोर का सुन्देलाव तालाब व भाद्राजून की ऐतिहासिक बावड़ी ओवरफ्लो हो गई। शाम को पहाड़ी क्षेत्र में झरने बहने लगे। तो लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी। जालोर के तिलकद्वार से फुल वेग के साथ पानी का बहाव चला। जिससे कुछ देर के लिए यातायात बंद रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि दक्षिणी उड़ीसा एवं आसपास के दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर बने कम दवाब का क्षेत्र धीरे धीरे उत्तरी-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिसके प्रभाव से जालोर-सांचौर जिले में बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। जिले में सबसे अधिक जालोर जिला मुख्यालय पर 61 व भाद्राजून में 53 एमएम हुई। सांचौर जिले में सामान्य बारिश हुई। जालोर में हुई अच्छी बारिश के बाद मुख्य मार्ग व कई कॉलोनियों में पानी भर गया। भाद्राजून में ऐतिहासिक बावड़िया सहित कई नालों में पानी बहने लगा। शाम को मेवासा नाले के पहाड़ों में झरने बहने लगे। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। पहाड़ों से बह रहे झरनों को देखने के लिए भीड़ नजर आई।
जवाई नदी में आया पानी
उम्मेदपुर कस्बे के पचानवा गांव के पास से गुजर रही जवाई नदी का पानी मंगलवार को सुबह 11 बजे पहुंच गया। आहोर थानाधिकारी रामप्रतापसिंह ने नदी के पानी से दूर रहने की सलाह दी है। क्षेत्र में जवाई नदी में पानी पचानवा पहुंचने पर आस पास के गांवों के लोग जवाई नदी कि पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे।
मौसम विशेषज्ञ आंनद कुमार शर्मा ने बताया कि दक्षिणी उड़ीसा एवं आसपास के दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर बने घने कम दवाब का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तरी-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिसके प्रभाव से जालोर-सांचौर जिले 5 सितंबर तक हल्की से मध्यम व एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।