
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कवराडा नदी पर 7.26 करोड की लागत से बनेगा पुल का निर्माण
विधायक राजपुरोहित ने किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास
तखतगढ 24 मई;(खीमाराम मेवाडा) 7.26 करोड की लागत से बनने वाले नव स्वीकृत कवराडा नदी पर पुल निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुम्बा, मंहत लक्ष्मणगिरी महाराज, रामदास महाराज एवं मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी सहित अतिथियों की मौजूदगी में हुआ भूमिपूजन एवं शिलान्यास:-
गांव कवराडा बनने वाले उच्च स्तरीय पूल निर्माण कार्य को लेकर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित अतिथियों की मौजूदगी में शनिवार को भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन के लिए ढोल -बाजे के साथ ग्रामीण गाँव मंदिर से चलकर नदी तक पहुँचे तथा जहाँ अतिथियों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुभारम्भ किया। इसे लेकर क्षैत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। गांव कवराडा में 7.26 करोड़ की लागत से नव स्वीकृत रामदेव कवराडा पुल के (भूमिपूजन) शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने नव स्वीकृत रामदेव पुल का वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, जैसा कि ज्ञात है कि श्री बाबा रामदेव मेले के समय में लोगों को आवागमन में कई प्रकार की परेशानी होती थी उसके बाद क्षैत्र के ग्रामीणों की पिछले लंबे समय से मांग थी कि यह हाईलेवल का पुल बने, इसको लेकर लगातार प्रयासों के बाद इसकी स्वीकृति करवाने के बाद आज शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चर के साथ विधि विधान से भूमिपूजन किया, साथ ही विधायक ने लोगों से संवाद करते हुए गांव की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की, इस मौके पूज्य महंत लक्ष्मणगिरि महाराज, पूज्य संत रामदास महाराज का सानिध्य रहा, इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुंबा, चांदराई भाजपा मंडल अध्यक्ष लाखाराम देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, भंवरसिंह कंवला, पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, रामसिंह , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पप्पूसिंह दहिया, मोहन मेवाड़ा, शिवलाल, मांगीलाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरकु कंवर, मंगलसिंह, भंवरसिंह, भंवरपुरी गोस्वामी, शैतानसिंह, सुरेन्द्र देवड़ा, खेताराम, रामदेवसिंह, गजेंद्रसिंह, स्थानीय प्रशासक जैसाराम मीणा, कानाराम देवासी सहित मंचासिन अतिथिगण एवं विभाग के अधिकारीगण व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता बंधु सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।


