
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
यशराज सिंह राजपुरोहित का टी 10 क्रिकेट टेनिस चैंपियनशिप में चयन
तखतगढ 24 मई;(खीमाराम मेवाडा) हरजी कस्बे के निकटवर्ती चवरछा निवासी यशराजसिंह पुत्र लालसिंह राजपुरोहित का राजस्थान टीम में राष्ट्रीय स्तर पर गोवा राज्य के वास्को में आयोजित होने वाली क्रिकेट टेनिस चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।यह प्रतियोगिता गोवा के वास्को में 25,26 और 27 मई को आयोजित होगी। राजपुरोहित के चयन से आस पास के क्षेत्रवासियों एवं खेलप्रेमियों में खुशी की लहर छा गई। यशराज ने इसके माध्यम से अपने परिवार, गांव, समाज के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया। इसका श्रेय वह अपने माता- पिता की देते हैं उन्होंने अपने अध्ययन (वर्तमान में सूरतगढ़ में अध्ययनरत) के दौरान भी खेल से जुड़ी गतिविधियों में पूर्णतः समर्पण और निष्ठा से बखूबी भाग लिया जिसका परिणाम यह रहा अब इस प्रतियोगिता में राजस्थान की और से नेशनल स्तर पर एक टीम के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।