
PALI SIROHI ONLLINE
खीमाराम मेवाडा
कैबिनेट मंत्री के गढ़ में बिजली विभाग तंत्र हावी,बेवजह विद्युत कटौती एवं वोल्टेज की कमी से आम जनता त्रस्त
कैबिनेट मंत्री की फटकार के बाद भी विभागीय अधिकारी मस्ती में, घरो मे मासूम बच्चों एवं बीमार बुजुर्गों का जिना हुआ मुश्किल
तखतगढ 24 मई;(खीमाराम मेवाडा) इन दिनों प्रदेश भर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। एसे मे पशुपालन देरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के गढ़ क्षेत्र सुमेरपुर हो या तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में दिन से लेकर रात्रि में भी भीषण गर्मी के दौर में भी जोधपुर विद्युत वितरण निगम की घोर लापरवाही के कारण रात्रि के समय में भी बेवजह विद्युत कटौती एवं वोल्टेज की कमी से आम जनता त्रस्त और पूरी तरह परेशान नजर आने लगी है। कैबिनेट मंत्री द्वारा समय-समय पर कर रहे जनसुनवाई या फिर क्षेत्र में किसी कार्यक्रम के दौरे के वक्त भी बार-बार मिल रही विद्युत कटौती एवं वोल्टेज कमी की शिकायत तो के बाद मंत्री द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद भी विभागीय अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हैं। जिस से प्रतीत होता है कि कैबिनेट मंत्री के गढ़ में बिजली विभाग का तंत्र हावी होता जा रहा है। वोल्टेज की कमी के कारण रात्रि के समय में घरो मे पंखे और कुलर भी काम नही कर रहे उनके उपकरण जलने की भी शिकायते मिल रही हैं। और मासूम बच्चों एवं बीमार बुजुर्गों का जिना मुश्किल हो चुका है। दो दिन पूर्व भी कैबिनेट मंत्री के तखतगढ़ दौरे के दौरान भाजपा कार्य कर्ताओं द्वारा क्षेत्र में बिजली कटौती एवं वोल्टेज की भारी कर्मियों को लेकर शिकायत की तो कईयो ने जोधपुर डिविजन पर ऑनलाइन शिक़ायत करने बाद मंत्री द्वारा मौके पर पहुंच डिस्कॉम एईएन को फटकार लगाने के उपरांत भी मामला जस का तस यानी कनात के वट की तरह टेडे के टेडे ही होते नजर आ रहे है। लेकिन समाधान की कोई परवाह नही करते तखतगढ कस्बे के टासकावावास,चक्की गली, महावीर बस्ती के फालना रोड,संतोषी नगर, सतनाम कोलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी के आसपास क्षेत्र के निवासीयो ने बताया की में रात्रि के समय में भी भीषण गर्मी के बीच वोल्टेज की भारी कमी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जिसमें विशेषकर छोटे-छोटे बच्चों एवं बीमार वृद्धजनों के लिए खतरा साबित हो सकता है।
— ऑनलाइन शिकायत का भी कोई समाधान नहीं, महावीर बस्ती के संतोषी नगर निवासी केसाराम कुम्हार ने बताया कि इन दिनों तरफ एक तरफ तो भीषण गर्मी हीट वे के कारण लोग परेशान है वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते रात्रि के समय वोल्टेज की भारी कमी के कारण कूलर व पंखे भी नहीं चल पाते जिस से बिना नींद लिए रात गुजारना भी मुश्किल हो गया है। जिसको लेकर मैं जोधपुर विद्युत वितरण निगम के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवा रखी है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। मैंने मीटर चेक किया तो मीटर में भी वोल्टेज 131.68 ही बता रहा है जबकि 230 के करीब वोल्टेज होना चाहिए। अन्य मोहल्ले वालों ने बताया कि वोल्टेज कम आने के कारण कूलर की मोटरे भी जल चुकी है।
— ट्रांसफार्मर बदलने की उठाई मांग, महावीर बस्ती के संतोषी नगर एवं सतनाम कॉलोनी सहित विश्वकर्मा निवासियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा एनएच 325 फालना रोड पर लगा ट्रांसफार्मर काफी छोटा है।और उसी ट्रांसफार्मर से सभी को कनेक्शन दे रखा है। संभवत उसी के कारण इन कॉलोनीतो में वोल्टेज की कमी हो सकती है। मोहल्ले वासियों ने फालना रोड पर लगे ट्रांसफार्मर को बदलने की भी मांग उठाई है।
— 9 महीने से मंत्री के आदेश हुए धूमिल, वार्ड नंबर 2 मे भाजपा की पार्षद श्रीमती सविता देवी ने बताया वार्ड नंबर 2 की रामदेव गली मैं मंदिर के सामने ही क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के लिए 9 महीना पूर्व 25 अगस्त को कैबिनेट मंत्री की सिंचाई विभाग डाक बंगला प्रांगण में आयोजित जनसुनवाई में लिखित शिकायत की थी। उसी दरमियांन मंत्री ने तुरंत विभाग के सहायक अभियंता को मौके पर भेज कर कार्रवाई के आदेश भी दिए थे। उसके बाद वोल्टेज की भारी कमी को लेकर टासकावावास में नया ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग की थी। और नया ट्रांसफार्मर के लिए सहायक अभियंता ने भी मौका निरीक्षण कर आश्वासन दिया था। उसके बाद कई बार निर्वतमान और वर्तमान सहायक अभियंता को कार्यालय पहुंचकर मौखिक शिकायत भी की लेकिन अभी तक ना तो पोल बदला ना ही नया ट्रांसफार्मर लगाया। एसे मे कैबिनेट मंत्री के आदशो की धजिया उड़ाई जा रही है। जिससे हमारी सरकार होते हुए भी अब वार्ड वासी हमारी खिल्ली उड़ाते हैं।
— क्या बोले कांग्रेस पार्षद, कांग्रेस पार्षद भंवरलाल मीणा में कहां की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री स्वयम विधायक के रूप में रैलियां निकालकर कर नारे लगा रहे थे कि पानी बिजली देना सकी वह सरकार निकम्मी है। लेकिन अब तो डबल इंजन की सरकार में कैबिनेट मंत्री होते हुए भी अगर कोई अधिकारी किसी शिकायतों का समाधान नहीं करता है तो ऐसे अधिकारियों को रेगिस्तान के धोरो के रास्ते दिखने चाहिए।
फोटो- नगर वासियों द्वारा की गई ऑनलाइन शिकायत का मैसेज
– और मीटर में बता रहे कम वोल्टेज का फोटो

