
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबू रोड शहर के मुख्य चौराहे पर शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया जब एक विशाल नीम का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के गिरने से सड़क किनारे खड़ी एक कार और शरबत की लॉरी उसके नीचे दब गई। इसके अलावा आसपास की दुकानों के टीन शेड और कुछ दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग ने एहतियातन तत्काल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। नगरपालिका की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद गिरे हुए पेड़ को हटाया।
घटना के कारण देर रात तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा, लेकिन विद्युत विभाग की टीम ने तेजी से काम करते हुए क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने समय रहते प्रशासन के सक्रिय सहयोग की सराहना की।


