
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर | रेवदर उपखंड मुख्यालय पर संचालित अन्नपूर्णा रसोई पर अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) सदस्य दक्षा देवड़ा ने निरीक्षण किया। दिशा सदस्य देवड़ा ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई योजना की रेवदर में बुरी स्थिति है। आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से कूपन काटकर प्रतिदिन की ज्यादा संख्या बताकर प्रति थाली सरकारी अनुदान उठाया जा रहा है।
देवड़ा ने बताया कि प्रतिदिन 100 कूपन का पंजीयन किया जा रहा है, लेकिन तैयार भोजन की उपलब्धता के अनुरूप यहां इतने लोगों के लिए भोजन तैयार ही नहीं है और ना ही पूरे दिन में इतने लोग यहां भोजन करने के लिए आते हैं। देवड़ा ने मामले को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी को फोन पर अवगत करवाकर उचित जांच की मांग की। साथ ही उपखंड अधिकारी नरेंद्र जांगिड़ से मिलकर मामले से अवगत कराया, जिसके बाद प्रशिक्षु आरएएस नरेंद्र जांगिड़ और विकास अधिकारी हेमाराम ने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। प्रतिदिन के पंजीयन की पारदर्शिता, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की लेकर निर्देश दिए।


