
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक महोदय चूनाराम जाट आईपीएस जिला पाली के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विपिन शर्मा एवं रतनाराम देवासी उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में श्रीमान महानिरीक्षक जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा मादक द्रव्यो के आखरी स्तर पर ग्राहको, विक्रेताओ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ऑपरेशन संपोलिया चलाया जा रहा है। ऑपरेशन संपोलिया के तहत प्रभावी कारवाई के निर्देश प्रदान होने से कपूराराम चौधरी नि.पू. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला मय जाब्ता की टीम गठित कर टीम के द्वारा दिनांक 23.05.2025 को दौराने गश्त एनएच 62 सरहद हाथलाई न्यू सुंधा माता हॉटल के सामने मुलजिम जोराराम को दस्तयाब कर उनके कब्जे से कूल 289 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया जाकर प्रकरण संख्या 91 दिनांक 23. 05.2025 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. अधिनियम में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान राजेन्द्रसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जैतपूर के जिम्मे किया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः- जोराराम पुत्र गुलाबजी उम्र 64 साल जाति भाट निवासी हाथलाई पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली
कार्यवाही टीमः-
1. कपूराराम नि.पू. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली।
2. चम्पालाल सउनि पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली।
3. रविन्द्र कुमार हैड कानि 11 पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली।
4. भीमाराम कानि 679 पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली।
5. अर्जुनराम कानि 1222 पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली।
6. पारसराम कानि 1517 पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली।
7. कमल किशोर सारण कानि 1451 पुलिस थाना गुडाएन्दला जिला पाली।


