
PALI SIROHI ONLINE
रानी लॉयन अध्यक्ष युगराज बी जैन के द्वारा लॉयसं क्लब रानी के तत्वाधान मे खाने की सामग्री बॉटि
नगराज वैष्णव
आज दिनांक 23/05/2025 शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे लॉयन अध्यक्ष लॉयन युगराज बी. जैन के द्वारा लॉयंस क्लब, रानी के तत्वाधान में 121 निसहाय जरूरतमंद परिवारों को खाने के पूरे महीने के किट वितरित किए गए।जिसमें लॉयन नवरतन सी. मेहता, लॉयन हरीश सुराणा, लॉयन घीसुलाल चौधरी, लॉयन विजय मालवीय, लॉयन रूपचंद पुनमिया आदि ने सक्रिय सहयोग कर निसहायों की मदद की।
ये किट बीजोवा, वरकाना, वरकाना ढाणी, इटन्दरा चारणान, भगवानपुरा आदि गांवों में वितरित किए, जिसमें 1 महीने की पूरी खाने की सामग्री दी गई और इसी प्रकार भूतकाल व भविष्य में भी हर महीने लॉयन अध्यक्ष युगराज बी. जैन के द्वारा वितरित की जाएगी।
उपस्थित सभी गांव वालों ने लॉयन युगराज बी. जैन के उदारमना हृदय से भूरी–भूरी प्रशंसा की।