
PALI SIROHI ONLINE
पादरला मे भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार शिविर आयोजित
बाली -उपखण्ड के पादरला गांव मे भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया, शिविर मे नये आधार कार्ड बनाने के साथ ही आधार कार्ड अपडेट का भी कार्य किया गया, डाक निरीक्षक फालना बलराम मीणा व डाक अधिदर्शक हरिलाल गर्ग ने डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, शाखा डाक पाल जितेंद्र चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल, वार्ड पंच भगवत सिंह,आधार ऑपरेटर अभिषेक यादव सहित विभाग के कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे


