
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
पाली-पाली कलेक्ट्रेट को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर तुरंत पुलिस प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ और तुरंत सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। चंद मिनटों में पूरा कलेक्ट्रेट खाली करवाया गया। जोधपुर से बम निरोधक दस्ता, खोजी डॉग बुलाया गया। जिन्होंने पूरा कलेक्ट्रेट छान मारा लेकिन बम नहीं मिला।
मेल की जांच कर रहे साइबर एक्सपर्ट
मौके पर साइबर एक्सपर्ट को बुलाया गया है जो मेल कहां से आया है इसकी जांच कर रहे हैं। कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चूनाराम जाट, एडीएम सीलिंग अश्विन के पंवार, एसडीएम विमलेंद्र सिंह राणावत, एसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी ऊषा यादव, कोतवाल अनिल विश्नोई सहित भारी जाप्ता मौके पर तैनात रहा। दमकल ओर एम्बुलेंस भी बुलाई गई।
मामले में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि मेल मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट को खाली करवाया और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि पूरे कलेक्ट्रेट भवन की जांच की जा सके


