
PALI SIROHI ONLINE
पाली-एसीबीआई बैंक मण्डिया रोड़ के सामने स्कूटी की डिग्गी तोड़कर 630000 रू नगद चुराने वाले दो आरोपी गिरफतार। पुलिस थाना कोतवाली की टीम द्वारा ट्रीटमेन्ट प्लांट व बांडी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाकर मात्र 12 घंटे मे वारदात का पर्दाफाश कर अभियुक्तो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।चुनाराम जाट आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 19.05.2025 को एसबीआई बैंक मण्डिया रोड़ के सामने प्रार्थी हेमन्त पुत्र भीमाराम निवासी गुर्जरो का बास डेण्डा, पाली एटीएम से पैसे निकालने आया था तो एटीएम के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी तोड़कर 630000 रू नगद चोरी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. व उषा यादव आई.पी.एस. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली शहर निर्देशन में व अनिल कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
1. आनन्दसिंह उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली।
2. भवरूराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली।
3. संजीव रेवाड़ मुआ 752 पुलिस थाना कोतवाली।
4. जितेन्द्र बागौरा कानि. 719 पुलिस थाना कोतवाली।
5. महेश कुमार कानि. 370 पुलिस थाना कोतवाली।
6. अमित कानि. 741 पुलिस थाना कोतवाली।
7. प्रेमसुख कानि. 915 पुलिस थाना कोतवाली।
8. दयालराम कानि. 1415 पुलिस थाना कोतवाली।
9. रमेश बंजारा कानि. 1369 पुलिस थाना कोतवाली।
10. गिरधारी कानि. 655 पुलिस थाना कोतवाली।
घटना का विवरण :-
दिनांक 19.05.2025 को करीब 03.00 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को ईत्तला प्राप्त हुई की एसबीआई बैंक मण्डिया रोड़ के सामने स्कूटी की डिग्गी तोड़कर अज्ञात चोर स्कूटी में रखी 630000 रू नगद चोरी करके भाग गया है वगैरा ईत्तला पर सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली व थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तो प्रार्थी हेमन्त पुत्र भीमाराम निवासी गुर्जरो का बास डेण्डा, पाली ने बताया कि मै एसबीआई बैंक मण्डिया रोड एटीएम से पैसे निकालने के लिए स्कूटी ले कर आया था तथा स्कूटी खड़ी करके जैसे ही अन्दर गया तो मेरी स्कूटी की डिग्गी में रखे 630000 नगद डिग्गी तोड़कर एक जवान उम्र का लड़का ट्रीटमेन्ट प्लांट की तरफ भाग गया जो अभी कहा गया दिखाई नही दे रहा है। मौके पर तकनीकी टीम पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा बैंक एंव आसपास के सीसीटीवी कैमरे देख कर घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तो के सीसीटीवी फुटेज जारी किये गये तथा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत पाली व थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय जाप्ता एंव एमबीसी बटालियन को बुलाया जाकर ट्रीटमेंट प्लांट एंव बांडी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना में शामिल मुलजिम सूरज ओड़ निवासी मस्तान बाबा को दस्तयाब किया गया। टीम के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाकर घटना में शामिल मुख्य मुलजिम तुलसराम के बारे जानकारी जुटाई गयी तथा पुलिस थाना कोतवाली की टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना के 12 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफतारशुदा मुलजिमानो का विवरण :-
1. तुलसाराम उर्फ तूफान उर्फ जीतू पुत्र स्व. भंवरलाल, उम्र 26 साल, निवासी गांव मुलियावास, पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली।
2. सूरज ओड पुत्र ताराचन्द, उम्र 21 साल, निवासी ओड़ बस्ती, मस्तान बाबा पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।


