
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मंत्री कुमावत के भागीरथी प्रयास, चाणोद बांध के नवीनीकरण व मरम्मत के लिये करीब 4.67 करोड की स्वीकृति जारी
तखतगढ 16 मई;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के चाणोद गांव के चाणोद बांध के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिये करीब 4.67 करोड रूपये की स्वीकृति जारी की गई है, स्वीकृति जारी होने पर क्षेत्रवासियों में खुषी की लहर है।
चाणोद बांध क्षेत्र का पुराना बांध है, जो करीब 1829 ईस्वी में क्षेत्रवासियों के सिंचाई और पेयजल सुविधा के लिये निर्माण करवाया गया था। यह सुकडी नदी के किनारे चाणोद के समीप आया हुआ स्थित है। उक्त बांध की कुल भराव क्षमता लगभग 38ण्921 डबजिण् है।
पिछले कुछ दषकों के दौरान इस बाध्ां और इसके फीडर की मरम्मत और रखरखाव नही होने के कारण कई स्थानों पर मिट्टी का भाग क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है। इसके लिये पर्याप्त मरम्मत कार्य को करवाने की आवष्यकता महसूस हुई। ओवरफ्लो सेक्षन और इसके कुछ घटको जैसे विंग वॉल, टॉय वॉल, बॉल्डर पिचिंग की चिनाई और इसकी मरम्मत कार्य समय पर नही होने के कारण कई स्थानो पर दरारे आ गई है जिससे इसकी मरम्मत की अति आवष्यकता थी। इन आवष्यकताओ के लिये चाणोद और आसपास के गांव वालो ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रषासनिक अधिकारियों तक इसकी मांग की थी। तद्स्वरूप मंत्री कुमावत ने क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ करने के लिये इस बांध के नवीनीकरण और मरम्मतीकरण के लिये 4.67 करोड रूपये की स्वीकृति जारी करवाई है। उक्त स्वीकृति जारी होने पर उक्त कार्य के टेण्डर जारी हो गये है तथा जल्दी ही कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।
ये कार्य किये जाने है प्रस्तावित-
- वर्तमान बैंक प्रवाह क्षेत्र की मजबूती का कार्य
- बांध के अतिप्रवाह भाग और उससे सम्बन्धित संरचनात्मक घटकों की मरम्मत जैसे विंग दिवारें डी/एस एप्रन, टो वॉल, लेमिना, बोल्डर पिचिंग इत्यादि।
- मौजूदा घाटों के मरम्मत का कार्य
- बांध के फीडर का जीर्णोद्धार एवं सुदृढीकरण
- बांध के किनारे बोल्डर रिप रैप कार्य
- बांध के सौन्दर्य स्वरूप को बढाने का कार्य
- बांध के यू/एस साईड पर फेसवॉल का प्रस्ताव
- अन्य मरम्मत का कार्य
उक्त कार्यो की स्वीकृति जारी होने पर सुमेरपुर प्रधान उर्मिला कंवर गजेन्द्र सिंह देवडा, जिला परिषद् सदस्य अनुराधा सिंह, महिराज सिंह, तखतसिंह राठौड समाजसेवी, मुकेष मोदी चाणोद, उदाराम सिरवी, मदन खारवाल, नरेष शर्मा, रूपचन्द मेवाडा, पूर्व सरपंच शंकरलाल सुथार, दरगाराम माली, निर्मल सोनी, प्रवीण शर्मा, नैनसिंह रावणा राजपूत, किषनदास वैष्णव, मदन राणा, प्रकाष खारवाल, हीरालाल मेवाडा, भीमाराम चौधरी सहित ग्रामीणवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने मंत्री कुमावत व सिचांई मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।




