
PALI SIORHI ONLINE
रानी में प्रताप बाजार से नदी तक बना यह सी सी रोड अब PHED जलदाय विभाग की घटिया पाइप लाइन की पानी की पाइपलाइन घटिया गुणवत्ता की होने से आए दिन लीकेज के चलते लीकेज निकालने के लिए लाखों की लागत से बनी सड़क को जगह जगह तोड़ना पड़ रहा है, उच्च स्तरीय जांच होनी चाहये की पाइप लाइन जगह जगह लीकेज क्यो हो रही और जलदाय विभाग के पाइप गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहये ओर अगर पाइप गुणवत्ता में कमी है तो जलदाय विभाग की पाइप बिछाने वाली कंपनी से पूरा नए बने सीसी रोड को हुए नुकशान की भरपाई करवानी चाहये।


