
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत पहुंचे सरतूरशोक सभा में हुए शरिक, देवासी परिवार के आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलने पर किया आर्थिक सहयोग
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। बाली विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत सोमवार को बडौद ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सरतूर पहुचे सरतूर मे केशुलाल ब्राह्मण की धर्मपत्नी के स्वर्गवास होने पर शोक सभा में शरिक एव परिवार को सांत्वना दी वही सकाराम देवासी पुत्र नेथी राम देवासी के नवीन गृह प्रवेश के अवसर पर पहुचे । वही बड़ोद में चंपा बहन देवासी के पुत्र की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर परिवार को सांत्वना दी एव सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की बात बताने पर विधायक राणावत ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर देसूरी उप प्रधान मानवेंद्रसिंह पदमपुरा,सरपंच गोविंदपुरी गोस्वामी हिम्मतसिंह बीजापुर प्रेमपुरी गोस्वामी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो संलग्न


