
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की हुई हत्या जमीनी विवाद के चलते प्रॉपर्टी डीलर जसवंत जैन की हुई हत्या वहीं दो साथी भी हुए घायल सूत्रों के अनुसार शिवगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते हत्या होने की बात आ रही है सामने पुलिस जांच में ही हत्या के कारणों का हो सकेगा खुलासा सूत्रों के अनुसार मृतक जसवंत जैन अपने दो साथियों के साथ कांबेश्वर रोड स्थित काना कोलर के पास एक खेत में साफ सफाई का कार्य करवा रहा था इस दौरान दूसरे पक्ष के दो लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया आरोपियों ने जसवंत जैन की गर्दन पर किया गंभीर वार जिससे जसवंत जैन की वहां घटनास्थल पर ही हुई मौत इस घटना में जसवंत जैन के दो साथी भी हुए गंभीर घायल
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल राणा सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे घटना स्थल साथ ही पुलिस ने MOB टीम व FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाये सूत्रों के अनुसार शिवगंज पुलिस ने हत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को राउंडप करने की मिल रही है जानकारी पुलिस ने नहीं की है पुष्टि वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर कर रही है तलाश


