
PALI SIROHI ONLINE
क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो का जनसेवा सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित
तखतगढ 10 जून;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के फालना रोड स्थित काला गोरा मंडोवर भैरूजी मंदिर प्रांगण में क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो चेयरमेंन ए.एम.पांडे एवं राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट जॉन अध्यक्ष विजय परमार एवं उपाध्यक्ष रणवीर गेमावत के नेतृत्व मे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष (क्राइम विभाग), मुकेश गर्ग, के साधिन्य मे पाली जिला क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो अध्यक्ष दिलीप सोनी ,एवं पदाधिकारी हरिशंकर , दिनेश सुथार, रामलाल, श्रवन सिंह सहित
क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो टीम की उपस्थित मे दोपहर 3 बजे से शाम 5,30 बजे तक तखतगढ़ मे उतकृष्ट् जनसेवा सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम किया गया। जिसमे समाज सेवी , और जन सेवा करने वालो को क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो जनसेवा सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया गया निर्भय एवं निस्वार्थ सेवा देने वाले तखतगढ़ पत्रकार खीमाराम मेवाडा और सोहन सिंह रावणा राजपूत एव
राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के डॉक्टर सुरेश कुमार चौधरी जो की पीड़ितों के देव रूपी डॉक्टर है हमेशा हॉस्पिटल मे हाजिर और समय के बावजूद भी एक फोन पर विश्वास से पीड़ित के पास खड़े और इलाज करने वाले डॉक्टर को क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो पत्र द्वारा सम्मानित किया। इसी प्रकार और भी प्रशाशनिक सेवा अधिकारी, जन सेवक और समाज सेवी को सम्मानित किया गया।


