
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वीरवाड़ा और सानवाड़ा गांव के बीच यह हादसा हुआ। माउंट आबू निवासी गौरव पुत्र राजेंद्र अपनी बाइक पर एक अन्य व्यक्ति के साथ सिरोही की तरफ जा रहा था।
रास्ते में अचानक बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया। दूसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में सिरोही सरकारी अस्पताल भी गई।
गौरतलब है कि 9 जून को पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था।


